Doordrishti News Logo

जोधपुर, अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं के लिए संचालित छात्रवृति योजनाओं के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा प्री मेट्रिक,पोस्ट मेट्रिक, मेरिट कम मीन्स छात्रवृति प्रदान की जाती है। जिसके लिए विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर शिक्षण सस्थांओं के माध्यम से आवेदन करना होता है। इसके लिए सभी संस्थाओं का नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर (एनएसपी) रजिस्ट्रेशन, केवाईसी अपडेशन,आधार आथेन्टीफिकेशन होना अनिवार्य है।

जिला अल्पसंख्यक अधिकारी गुलाम मोहम्मद ने बताया कि एनएसपी पोर्टल पर विद्यालयों व महाविद्यालयों के पंजीयन,केवाईसी एवं आधार ऑथेन्टीफिकेशन नहीं होने के कारण जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है तथा आवंटित लक्ष्य भी पूर्ण नहीं हो रहे है। उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन व आधार बेस्ड केवाईसी नहीं करवाई है वे सभी संस्थान अपना रजिस्ट्रेशन व आधार बेस्ड केवाईसी आवश्यक रूप से शीघ्र ही करवायें ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र- छात्राओं को छात्रवृति का लाभ मिल सके। जिन विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन व केवाईसी अपडेशन के अभाव में छात्रवृति नहीं मिलती है तो सम्पूर्ण जिम्मेदारी शिक्षण संस्थानों की होगी।

ये भी पढें – विजय शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबन्धक का कार्यभार किया ग्रहण

ददूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: