Doordrishti News Logo

जोधपुर, नगर निगम दक्षिण के नवनिर्वाचित महापौर वनिता सेठ और उपमहापौर किशन लड्डा का पंजाबी समाज की ओर से स्वागत अभिनंदन किया गया। एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में पंजाबी समाज ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर वनिता सेठ ने कहा कि मतदाताओं ने काफी उम्मीदों के साथ भाजपा का बोर्ड बनाया है। गत भाजपा के बोर्ड ने भी शहर में विकास के कई कार्य किए, उन्हीं कार्यों को आगे बढ़ाते हुए यह बोर्ड भी शहर वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उप महापौर किशन लड्ढा ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए नगर निगम का बोर्ड लगातार प्रयत्न करेगा, साथ ही हमारा प्रयास होगा कि जोधपुर आने वाला प्रत्येक व्यक्ति यहां से बेहतर छवि लेकर जाए और निगम की कार्यप्रणाली को भी सरल बनाया जाए ताकि आमजन का काम समय पर तरीके से पूरा हो सके। इस अवसर पर पंजाबी समाज के अध्यक्ष सुनील तलवार, उपाध्यक्ष विनोद वीरवानी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, हरीश तलवार,नवीन कपूर,संजीव सचदेवा,संजय बत्रा, विनोद कपूर, हरमेश बावेजा, मंजीत सिंह, गौरव आहूजा, बलविंदर सिंह सिंधु सहित

Related posts: