• पेयजल समस्या से परेशान हैं ग्रामीण-पानी नही तो वोट नही का लिया फैसला
  • तीन हजार की आवादी 70 साल से तालाब के पानी पर निर्भर
  • 500-700 रुपए खर्च करके तालाब से टेंकर मंगवाने को हैं मजबूर

जोधपुर,आगोलाई दशकों से पीने के पानी की किल्लत झेल रहे जिले की बालेसर पंचायत समिति के ग्राम पंचायत उदयसर के राजस्व गांव देवगढ़ व ग्राम पंचायत आगोलाई के राजस्व गांव टीकमगढ़ के ग्रामीणों ने मंगलवार को देवगढ़ स्थित कालका माता मंदिर में संयुक्त बैठक कर आगामी पंचायती राज चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला लिया।

70 सालों से तालाब के पानी पर निर्भर इन दोनों गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल को लेकर सभी नेता व पूरा सरकारी तंत्र धोखेबाज है। हर बार भरोसा देकर वोट लेते हैं और फिर धोखा दे देते हैं। इसलिए हमें मजबूर होकर जब तक पेयजल समस्या का स्थाई समाधान नही होगा तब तक इन पंचायती राज चुनावों सहित सभी प्रकार के चुनावों का बहिष्कार कर पानी नही तो वोट नही का निर्णय लेना पड़ा।

ग्रामीणों के अनुसार दोनो गांवों की जनसंख्या तीन हजार के करीब है, जो पिछले कई दशकों से सिर्फ तालाब के पानी पर निर्भर हैं। लोग 500-700 रुपए खर्च करके तालाब से पानी के टेंकर मंगवा रहे हैं। बैठक में मांगीलाल सारण,भोलाराम,रामाराम,वार्ड पंच दीपाराम सारण, तुलछाराम,मगराज सारण, घेवरराम, भलाराम देवासी, गोरधनराम देवासी, बिडदाराम सहित देवगढ़ व टीकमगढ़ के अनेक ग्रामीण मौजूद थे।