बाड़मेर, जल जीवन मिशन के तहत बाड़मेर (राजस्थान) के समदड़ी गांव में रहने वाले परिवारों के लिए पाइप से पानी पहुंचाने लगा है। शनिवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नल से पानी भरतीं महिलाओं के फोटो ट्वीट करके लिखा, एक साधारण नल उन चेहरों पर अमूल्य मुस्कान ला सकता है, जिन्हें हमारे रेगिस्तानी क्षेत्रों की चिलचिलाती धूप में पानी लाने के लिए मीलों पैदल चलना पड़ता है। इन सभी घरों में अब नल से पानी की आपूर्ति हो रही है, जो उनके जीवन की गुणवत्ता और जीने में आसानी को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।
ये भी पढ़े – दादी के घर से एटीएम कार्ड चुराकर रूपए उड़ाने वाला पोता गिरफ्तार

https://doordrishtinews.com/32-scout-guides-from-jodhpur-will-represent-rajasthan-in-sri-lanka-global-cultural-jamboree/jodhpur/