जोधपुर, कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान स्काउट गाइड गतिविधियों को जीवंत बनाए रखने एवं विश्व के विभिन्न देशों की सांस्कृतिक पहचान के आदान-प्रदान के उद्देश्य से श्रीलंका स्काउट एसोसिएशन के तत्वाधान में ग्लोबल कल्चरल जंबूरी का वर्चुअल आयोजन किया जाएगा।
सीओ गाइड सुयश लोढा के अनुसार श्रीलंका के लगभग 10000 स्थानीय प्रतिभागियों एवं 5000 विदेशी प्रतिभागियों के मध्य संस्कृति के प्रसार एवं स्काउट गाइड कलाओं की प्रतिभाओं के प्रदर्शन के इस आभासी महाकुंभ में जोधपुर के 32 स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं यूनिट लीडर्स भाग लेकर राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ये भी पढ़े – दंपती खाना खाकर टहलने निकले बाइक सवार चेन झपट कर ले गया

https://doordrishtinews.com/jda-squad-demolished-the-encroachments/administration/