Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की डांगियावास पुलिस ने पलासनी गांव की सरहद में नाकाबंदी में एक कार को रूकवाया। कार में अवैध डोडा पोस्त भरा होने पर उसके चालक को गिरफ्तार किया है। डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि मादक पदार्थें की तस्करी की रोकथाम की कड़ी में सेामवार को पलासनी गांव सरहद में एक एसेंट कार को रूकवाया गया। कार चालक रोहिचाकलां निवासी श्रवणराम पुत्र भाकरराम विश्रोई को गिरफ्तार कर कार से 46 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है।