Doordrishti News Logo

जोधपुर, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल से जनता त्रस्त है, परेशान है क्योंकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार जिस गाड़ी पर दो साल पहले निकली थी उसके पहिये ही नहीं हैं। दो साल के कार्यकाल पर ट्वीट करते हुए केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गाड़ी जहां की तहां खड़ी है। बीच-बीच में ड्राइवर बदलने के लिए आपस में ही घमासान भी होता रहता है। गहलोत न व्यवस्था दे पाए न विश्वास जगा पाए। राज्य में बिजली का बिल और अपराध बढ़ाने के अलावा कुछ नहीं किया।

Related posts: