Doordrishti News Logo

जोधपुर, वैश्विक महामारी कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान गणेशाय रोटी समिति की ओर से कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए 16 मई को एक थाली जरूरतमंद के नाम भोजनशाला शुरू की गई थी जिसका आज समापन हुआ। कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि अध्यक्ष हर्ष चौहान के नेतृत्व में समिति के सदस्यों के सहयोग से हाथीराम का ओड़ा क्षेत्र में एक पखवाड़े तक सुबह शाम दोनों समय प्रतिदन 300 यानी कुल 5100 भोजन पैकेट जरूरतमंद को निशुल्क वितरित किए गए। इस दौरान अंतु गहलोत, जतिन चोधरी, राकेश प्रजापत, विजय सोनी, चन्द्रप्रकाश नवरत्न, दीपक खत्री, केशव देवडा, पंकज जांगिड़, श्याम भंडारी, सूरेश देवड़ा, अजय भाटी, रामप्रकाश सोनी, हिमांशु खत्री आदि ने तन मन धन से सहयोग प्रदान किया। समिति की ओर से सभी का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। समिति के अध्यक्ष हर्ष चौहान ने अपने उद्बोधन में युवा पीढ़ी को सेवा कार्य में अधिकाधिक भाग लेने और सेवा कार्य करने की बात पर बल दिया।

ये भी पढ़े – अशोक उद्यान स्थित ओपन एयर थियेटर का पुनरूद्धार एवं आधुनिकीकरण