रंगमंच कर्मियों एवं लोक-कलाकारों को मिलेगा मंच

जोधपुर, अशोक उद्यान का संरक्षण एवं पुनरूद्धार सहित विभिन्न कार्य करवाये जा रहे हैं। जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 170.45 लाख की लागत से सम्राट अशोक उद्यान परिसर स्थित ओपन एयर थियेटर का पुनरूद्धार एवं आधुनिकीकरण का कार्य सम्पादित करवाया जा चुका है। जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शीघ्र किया जाएगा।

अशोक उद्यान परिसर स्थित ओपन एयर थियेटर का जेडीए द्वारा 170 की लागत से पुनरूद्धार एवं आधुनिकीकरण किया गया है। ओपन एयर थियेटर तक के चारों ओर सम्पर्क सड़क का निर्माण कार्य करवाते हुए 4 वाॅटर चैनल, पुरूष और महिलाओं हेतु 6-6 प्रसाधन एवं सुविधा केन्द्र,बेसमेंट में 4 बड़े हाॅल का निर्माण करते हुए लगभग 40 मीटर लम्बाई एवं चैड़ाई में स्टेज व स्टेज के नीचे कलाकारों को तैयार होने व आराम करने हेतु ग्रीन रूम का नवीनीकरण करवाया गया है।

स्टेज को आधुनिक रूप प्रदान करने के लिए 20 वर्गमीटर में प्रोजेक्टर रूम का निर्माण भी करवाया गया है।
ओपन एयर थियेटर के समीप भूतल पर 1800 वर्गमीटर पार्किंग एरिया को भी सुधारा गया है। वाणिज्यिक गतिविधियों हेतु प्रथम तल पर 2500 वर्गमीटर एरिया तथा द्वितीय तल 1100 वर्गमीटर एरिया विकसित करते हुए ओपन एयर थियेटर को बहुउद्देशीय रूप प्रदान किया गया है। इस ओपन एयर थियेटर में 3200 से अधिक व्यक्तियों की एक साथ बैठने की व्यवस्था है।

अस्त-व्यस्त हालत में पड़े ओपन एयर थियेटर को सुव्यवस्थित एवं आधुनिक बनाने से स्थानीय एवं देशी-विदेशी पर्यटकों को रमणीय पर्यटक स्थल मिलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और शहरवासियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के लोक-कलाकारों को अपना हुनर दिखाने हेतु एक सुसज्जित मंच मिलेगा। इसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों एवं काॅलेजों के वार्षिक उत्सव, कवि सम्मेलन, म्यूजिक एवं लाईट शो, लेजर शो, नाटक, रंगमंच, जनजागृति कार्यक्रम, विभिन्न क्षेत्रों के सेलिब्रिटिज के स्टेज कार्यक्रम का आयोजन संभव हो सकेगा।

ये भी पढ़े – जनता की जान जाती है तो जाए, बस कांग्रेस का वोट बैंक सुरक्षित रहे- शेखावत