जोधपुर, राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अपने जोधपुर प्रवास के दौरान मथुरादास माथुर अस्पताल में जनाना व शिशु विंग में स्थापित किए गए बच्चों के अलग से कोविड सेंटर का दौरा किया। मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों के अलावा शिशु रोग विशेषज्ञों से कई मुद्दों पर आवश्यक चर्चा की।

कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने और उस लहर से बच्चों को खतरा होने की संभावनाओं को ध्यान में रखकर बाल संरक्षण आयोग की फुल बेंच की बैठक में यह विशेष रूप से निर्णय लिया गया था कि राजस्थान के सभी जिलों में बच्चों के लिए अलग से कोविड सेंटर की स्थापना की जाए। इसी को ध्यान में रखकर सभी जिला कलेक्टर को इस संबंध में निर्देश दिए गए थे।

राजस्थान में बाड़मेर, अलवर और नागौर के साथ जोधपुर में कोविड सेंटर खोलने को लेकर तमाम आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। बाल सरंक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने मथुरादास माथुर अस्पताल में जाकर बच्चों की अलग से स्थापित कोविड विंग का जायजा लिया। वहां डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसएस राठौड़ और एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने आश्वस्त किया कि बच्चों के कोविड सेंटर में व्यापक तरीके से वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की व्यापक व्यवस्था के अलावा चिकित्सकों की अलग से पूरी टीम 24 घंटे मुस्तैद रहेगी। इस दौरान मथुरादास माथुर अस्पताल के कोविड प्रभारी डॉ. विकास राजपुरोहित भी मौजूद थे।

ये भी पढ़े :- वेक्सिनेशन,कोविड प्रोटोकॉल और सामाजिक व्यवहार से बच्चों एवं युवाओं को बचाना होगा-ईसाबेल बर्डन