जोधपुर,कोरोना महामारी चलते रक्त के महत्व समझते हुए मंडोर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने भी एसोसिएशन हॉल में मानव सेवा संघ के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में मंडोर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के उद्यमी बंधुओं, मजदूर, कर्मचारी एवं स्टोन पार्क उद्यमियों के सहयोग 54 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।

मंडोर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश सोनी ने बताया यह आयोजन आशीष गांधी व प्रेम मालपानी के नेतृत्व में किया गया जिसमें सुरेश सोनी, झूमर सांखला, आरपी सिंह परिहार, मोहित बंग, हरेंद्र सिंह घड़ाव, रामकिशोर भट्टर, जसाराम देवड़ा, राजकुमार मुथा का प्रमुख सहयोग रहा। इस आयोजन के लिए जयनारायण सांखला, दिलीप सिंह गहलोत, सुरेश गहलोत के मार्गदर्शन के लिए एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र कच्छवह ने सभी रक्तदाताओ व उद्यमी बंधुओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े :- रेजिडेंट डॉक्टरों ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन