जोधपुर, चक्रवाती तूफान तौकते से शहर में आने वाली भारी बारिश की आशंका को लेकर नगर निगम सक्रिय हो गया है। शहर में क्षतिग्रस्त व जर्जर मकानों को खाली करवाने के लिए नगर निगम के कर्मचारी घूम-घूमकर मुनादी कर रहे है। जर्जर और क्षतिग्रस्त मकानों की सूची तैयार कर नोटिस जारी कर दिए गए हैं। जो मकान अत्यधिक क्षतिग्रस्त है उनमें रहने वालों को किसी अन्यत्र सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस की सहायता भी ली जा रही है।
नगर निगम आयुक्त (उत्तर) रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि तूफान को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है और नगर निगम भी अपने स्तर पर पूरा प्रयास कर रहा है कि तूफान के दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हो, इसको लेकर निगम की ओर से लगभग 130 से अधिक जर्जर मकान मालिकों को नोटिस जारी कर सुरक्षित स्थान पर चले जाने की अपील की गई है। तोमर ने बताया कि मंगलवार को उपायुक्त शैलेंद्र सिंह, एसीपी देरावर सिंह की टीम के साथ माणक चौक स्थित कल्याण सिंह की हवेली, अचलनाथ गली में स्थित बसरुदिन का मकान, कटला बाजार स्थित इंसाफ अली का मकान, कंदोई बाजार स्थित इंदु देवी, निमाज की हवेली स्थित भानु प्रताप सिंह, त्रिपोलिया बाजार स्थित दूल्हे सा की हवेली, फोफलियो की गली नाथजी का मंदिर, जूनी मंडी शिव गोपाल व्यास, भीमजी का मोहल्ला, रामानुज कोट फतेहसागर का निरीक्षण किया गया और उपरोक्त सभी भवनों के निवासियों को तूफान के असर तक सुरक्षित स्थानों पर चले जाने या निगम के आश्रय स्थलों में शिफ्ट होने के लिए समझाइश भी की गई। तोमर ने बताया कि तूफान की चेतावनी के मद्देनजर सभी मुख्य सफाई निरीक्षक, वार्ड प्रभारी व तकनीकी अधिकारियों को अगले 48 घंटों तक हर समय फील्ड में रहने और किसी भी घटना पर त्वरित रेस्पॉन्स के भी निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़े :- यूपीआरएमएस का अन्नपूर्णा भोजन सेवा अभियान
पुलिस कमिश्नर ने भी किया निरीक्षण
तौकते तूफान को लेकर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने भी शहर के भीतरी इलाकों में भ्रमण किया। कोरोना सक्रमण के लिए शहर के नाकों पर भी पहुंचे। निरीक्षण के बाद सख्त दिशा निर्देश के साथ पुलिस के आलाधिकारियों को हिदायत दी। पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के साथ डीसीपी पूर्व धर्मेेद्र सिंह यादव, एसीपी पूर्व दरजाराम, एसीपी केंद्रीय देरावर सिंह, खांडाफलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत आदि भी मौजूद थे।
जोधपुर में 130 जर्जर मकानों को नोटिस
नगर निगम उत्तर ने तूफान की आड़ में आनन-फानन में जर्जर व गिराऊ हालत वाली इमारतों का कुुुछ ही घंटे में सर्वे पूरा कर 130 मकान मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। जिन मकानों को नोटिस जारी हुए है, उनमें अधिकांश वो इमारतें हैं, जिनमें या तो संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद है या किराएदार के विवाद में उलझी हैं। इन सभी को आज नोटिस तामिल करवाए गए है।
निगम आयुक्त तोमर ने बताया कि जो मकान अत्यधिक क्षतिग्रस्त है, उनमें रहने वालों को किसी अन्यत्र सुरक्षित जगह शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है और उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था नगर निगम उत्तर की ओर से की जाएगी। साथ ही जिन मकानों में मरम्मत की जरूरत है उसके लिए मकान मालिकों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द मरम्मत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।