Doordrishti News Logo

जोधपुर, रातानाडा स्थित सुभाष चौक मस्जिद वाली गली में रहने वाली एक 17 साल की किशोरी ने अपने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या की वजह पता नहीं चली है। घटना के वक्त पिता मजदूरी पर गए हुए थे और मां सामान लेने बाजार गई थी। पुलिस ने आज सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया।

रातानाडा थाने के एएसआई रघुवीरसिंह ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश हाल सुभाष चौक स्थित मस्जिद वाली गली में किराए पर रहने वाले बाबूलाल पुत्र माताबदल की 17 साल की बेटी खुशबू उर्फ शालिनी ने गुरूवार को अपने घर में चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पिता मजूदरी करते हैं और वे बाहर थे, मां बेटी ही घर पर थे, मां सामान लेने गई। लौटने पर बेटी फंदे पर लटकी मिली। उसे फंदे से उतार कर एमजीएच लाया गया। मगर डॉक्टर ने चेकअप कर मृत बता दिया। आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। वह घर पर ही रहती थी।

ये भी पढ़े – दो साल से फरार हार्डकोर तस्कर पुलिस ने पकड़ा