जोधपुर, शुक्रवार को भदवासिया सब्जी मंडी में कोरोना गाइड लाइन की पालना के तहत भदवासिया फ्रूट व सब्जी मंडी में केवल थोक व्यापार की ही अनुमति मंडी प्रशासन द्वारा दी गई। आज रिटेल में सब्जी व फ्रूट खरीदने आने वाले लोगों को मना किया गया। इसके बावजूद जो फुटकर सब्जी खरीदने आए 50 लोगों के खिलाफ एमवी एक्ट व महामारी अधिनियम में कार्यवाई की गई।

Action taken in MV Act on people who came to buy vegetables in Bhadwasia Mandi

आगे भी भदवासिया फ्रूट व सब्जी मंडी में फुटकर सब्जी व फ्रूट बेचने व खरीदने की मनाही रहेगी। राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन अवधि में कोई भी व्यक्ति रिटेल में फ्रूट व सब्जी खरीदने हेतु भदवासिया सब्जी मंडी नहीं जाए। भदवासिया सब्जी व फ्रूट मंडी में केवल थोक व्यापारी ही सुबह 11:00 बजे तक व्यापार कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – सभी ब्लड बैंक कोविड-19 प्लाज्मा प्रोसेसिंग फीस एक समान रखी जाए