जोधपुर,राज्य सरकार द्वारा घोषित रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने व कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस आयुक्त जोस मोहन के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त मुख्यालय राजेश मीणा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस की वाहन रैली को नई सड़क चौराहे पर झंडी दिखाई जाकर रवाना किया गया।

Traffic police pulled out vehicle rally

रैली में पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक राजेश मीणा के अलावा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाथू सिंह भाटी, सहायक पुलिस आयुक्त रवीन्द्र बोथरा व नरेन्द्र कुमार, निरीक्षक नियाज खान, दिलीप खदाव, गोविंद व्यास, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, गोरधन राम और अन्य ट्रैफिक अधिकारी, कर्मचारी, शक्ति टीम और नगर निगम के प्रतिनिधि अपने वाहनों के साथ शामिल हुए।

Traffic police pulled out vehicle rally

रैली नई सड़क चौराहे से रवाना होकर, सोजती,पुरी तिराहे,जालोरी गेट,पांचवीं रोड,बॉम्बे मोटर, आखलिया चौराहा,12 वी रोड, रोटरी चौराहा, रेलवे स्टेशन, उम्मेद स्टेडियम, पावटा चौराहा, महामंदिर व फूलेराव पार्क तिराहा होते हुए पुनः नई सड़क पर संपन्न हुई। इस दौरान लोगों को अपने घरों में रहकर कोराना महामारी को फैलने से रोकने हेतु सरकारी गाइड लाईन की पालना करने के लिए जागरूक किया गया। बिना वजह घूमने पर वाहन चालकों के वाहनों के सीज कार्यवाही और क्वारेंटाइन कार्यवाही की जाने बाबत प्रचार प्रसार किया गया। ताकि शहर में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते मामलों पर अंकुश लग सके।

ये भी पढ़े :- कोविड-19 कोरोना महामारी के प्रति किया जागरूक