Doordrishti News Logo

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का किया जाएगा वैक्सीनेशन

जोधपुर, राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1 मई 2021 से प्रदेश के 11 जिला मुख्यालयों पर 45 वर्ष से कम के आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो रहा है। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि राज्य स्तर से मिले निर्देशो की अनुपालना में 45 वर्ष से कम आयु वर्ग के लाभार्थियों का कोविड वैक्सीनशन अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 01 मई को पहले दिन जोधपुर शहर के छः स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनशन किया जाएगा। शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजीडेंसी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूरसागर, मसूरिया, उदयमन्दिर, महामंदिर व नवचौकिया आदि पर पहले दिन 45 से कम आयु वर्ग के नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। डॉ. दवे ने बताया की इस अभियान में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत सम्पूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन पंजीयन के बाद ही टीकाकरण किया जाएगा।

ये भी पढ़े :- निषेधाज्ञा के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्यवाही-एडीजी क्राइम