जोधपुर, बासनी औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार की देर रात 11 बजे एक केमिकल प्लांट में भीषण आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। आस पास के एरिया में धुआं घुट गया। दर्जन भर दमकलें आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। हालांकि कोई जनहानि की सूचना नहीं मिली है। दमकलें देर रात तक आग को बुझाने के लिए दौड़ती रही। सूचना पर बासनी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।

A fierce fire broke out in the chemical plant late night

एसीपी पश्चिम नूर मोहम्मद ने बताया कि बासनी थाने से कुछ आगे बासनी रेलवे स्टेशन के बीच में दादा केमिकल प्लांट है। रात 11 बजे यहां पर आग लगने की सूचना मिली थी। आग की तीव्रता ज्यादा होने पर पांच सात गाड़ीय़ों को मौके पर बुलाया गया। फिलहाल आग को बुझाने का प्रयास युद्धस्तर पर किया गया। आग लगने का कारण आरंभिक तौर पर सामने नहीं आया है। किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी भी मौके पर पहुंची। एसीपी नूरमोहम्मद भी देर रात तक घटना स्थल पर मौजूद थे।

ये भी पढ़े :- रेलयात्रियों में कोरोना फैलाव को रोकने के लिये ऑटो चालको को समझाया