Doordrishti News Logo

स्कार्पियो में संदिग्ध मिले युवकों के पास मिली पिस्टल और सात राउण्ड

  • गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले पुलिस ने पकड़े हथियार
  • स्कार्पियो चोरी की होने का संदेह

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),स्कार्पियो में संदिग्ध मिले युवकों के पास मिली पिस्टल और सात राउण्ड।कमिश्ररेट की महामंदिर पुलिस ने रविवार को गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले बीजेएस कॉलोनी क्षेत्र में संदिग्ध स्कार्पियो को पकड़ा। गाड़ी में सवार दो युवकों को पकड़ा गया और तलाशी लिए जाने पर उनके पास में एक पिस्टल और सात राउण्ड बरामद हुए। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश, डीसीपी पूर्व पीडी नित्या के निर्देशानुसार एवं एडीसीपी पूर्व वीरेंद्र सिंह राठौड़ और एसीपी पूर्व प्रतीक सिंह के सुपरविजन में मादक पदार्थ और अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस ने महामंदिर थानाधिकारी देवेेंद्र सिंह देवड़ा नेतृत्व में टीम ने बीजेएस क्षेत्र में एक संदिज्ध स्कार्पियो को पकड़ा। उसमें दो सवार बैठे मिले। जिनमें सियारा चोकड़ी बोरूंदा निवासी राजेंद्र जाट और मतवाला की ढाणी बिलाड़ा निवासी महीराम विश्रोई था। पूछताछ एवं तलाशी में इनके पास में एक पिस्टल और सात जिंदा कारतूस बरामद हुए।

भारत के लिए परमाणु ऊर्जा अब कोई विकल्प नहीं एक ज़रूरत है- डॉ.जितेंद्रसिंह

थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी के पास मिली स्कार्पियो भी चोरी होने का संदेह है, इस बारे में अग्रिम पड़ताल की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।

Related posts: