एनसीसी अधिकारी नरेंद्र राणा का सैकंड ऑफिसर पद पर प्रमोशन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एनसीसी अधिकारी नरेंद्र राणा का सैकंड ऑफिसर पद पर प्रमोशन। सरस्वती बाल वीणा भारती सीनियर सैकेंडरी स्कूल,सिरोला बेरा सूरसागर के 6 राज बटालियन एनसीसी एएनओ अधिकारी नरेंद्र राणा का सेकंड ऑफिसर पद पर प्रमोशन हुआ है। एनसीसी हैडक्वाटर मोहनपुरा जोधपुर में सादे समारोह में इन्हें टू स्टार से नवाजा गया। गत 15 जनवरी 2025 को आर्मी डे पर इन्हें अचीवर अवार्ड से नवाजा गया था।

बीएसएफ के सेवानिवृत अधिकारी से केपिटल मार्केट में निवेश के नाम पर 13 लाख ऐंठे

नरेंद्र राणा ने ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर एकेडमी कामटी में ऑल इंडिया कमांडर रहकर राजस्थान से प्रथम कमांडर चयनित होने का गौरव हासिल किया। 22 जनवरी 2026 को प्रमोशन प्राप्त करने पर उन्हें एनसीसी हैडक्वाटर पर सम्मानित किया गया। 6 राज एनसीसी बटालियन जोधपुर के कर्नल आनंद शाह,एडम अमृत कौर एवं सूबेदार मेजर सतपाल सिंह ने एएनओ नरेंद्र राणा को टू स्टार रैंक प्रदान कर सम्मानित किया। सभी पदाधिकारियों ने और विद्यालय स्टाफ ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

Related posts: