मौसम की मेहर से मारवाड़ में मावठ
ठंडी हवाओं और बारिश की बोछारों से बढी ठंडक
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),मौसम की मेहर से मारवाड़ में मावठ।राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर पलटी मार दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश,तेज हवाओं और तापमान में उतार-चढ़ाव को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके चलते कल रात से जोधपुर संभाग में भी हवाएं तेज गति से चलनी लगी और आज अल सुबह शहर के अधिकांश हिस्सों में मावठ हुई।
बरसात होने के साथ ही पिछले एक सप्ताह से कम हुई सर्दी ने वापस अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। शहर में रात को तेज आंधी चली और आज अल सुबह ही अधिकांश इलाकों में बरसात शुरू हो गई। कहीं बुंदाबांदी तो कहीं पर तेज बौछारों के साथ बारिश ने अपना रूप दिखाया। मंडोर से लेकर झालांमंड और मंडोर से लेकर बाड़मेर रोड़ तक बरसात हुई।
मंडोर,कुडी भगतासनी,झालामंड, पाल, डीपीएस सर्किल,डालीबाई मंदिर क्षेत्र में बरसात हुई। इस दौरान कई इलाको में बिजली भी गुल हो गई थी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गुरुवार से एक नया मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है,जिसका असर 26 जनवरी तक देखने को मिलेगा। इस दौरान कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश,मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार तेज हवाएं चली और आगे भी चल सकती हैं।
भारी मात्रा में नामी कंपनीज के नाम से नकली घी के टीन मिले
मौसम विभाग ने 22 जनवरी को बीकानेर,चूरू,हनुमानगढ़, जैसलमेर, फलौदी और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और 30-40 किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड से झोंकेदार तेज हवाओं के चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। 23 जनवरी को अलवर, भरतपुर,डीग, धौलपुर,झुंझुनूं,खैरथल-तिजारा, कोटपूतली- बहरोड,सीकर,बीकानेर, चूरू,हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन,वज्रपात और 40-50 किलो मीटर प्रतिघंटा की स्पीड से झोंकदार तेज हवाओं के चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।
