Doordrishti News Logo

शहर में पांच जगह चोरी दो मंदिरों में भी लगाई सैंध

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),शहर में पांच जगह चोरी दो मंदिरों में भी लगाई सैंध। शहर में नकबजनी की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। गत 24 घंटों में शहर में पांच जगहों पर हुई चोरी की घटनाओं को लेकर संबंधित थानों में रिपोर्ट दी गई है। इसमें दो मंदिर भी शामिल है जहां चोरों ने चांदी के आभूषण के साथ अन्य सामान चुराया है।

डांगियावास पुलिस ने बताया कि बिरामी गांव में माताजी का मंदिर है। यहां पर चोरों ने मंदिर में सैंध लगाकर चांदी के मुकुट,छत्र और चंवरी आदि चोरी कर ले गए। इस बारे में बिरामी निवासी हरीदास पुत्र मोहनदास की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। बिरामी गांव में ही प्रभूराम पुत्र नारायण राम के घर में भी चोरी हो गई। दोनों घटनाएं 20 जनवरी रात की हैं।

तलाशी में मिली 14 ग्राम एमडी ड्रग अन्य युवक से 800 ग्राम डोडा पोस्त

इसी तरह मथानिया पुलिस ने बताया कि किरमसरिया टोल नाका के पास में एक फार्म हाउस से अज्ञात चोर 700 मीटर केबल चोरी कर ले गए। फार्म हाउस संचालक भोमाराम जाट ने रिपोर्ट दी है। चोरों का पता लगाया जा रहा है। विवेक विहार पुलिस के अनुसार मगाराम की प्याउ बालाजी नगर के मंदिर में चोरों ने सैंध लगाकर चांदी के आभूषण,दानपेटी आदि चोरी कर ले गए।

इस बारे में गुढ़ा विश्रोईयान निवासी कासबराम विश्रोई की तरफ से विवेक विहार थाने में रिपोर्ट दी गई। घटना 20 जनवरी की है। इधर एयरपोर्ट थाने में इंद्रा कॉलोनी निवासी करण पुत्र दौलत सिंह ने रिपोर्ट दी। उसके घर से पानी की मोटर आदि सामान चोरी हो गया।

Related posts: