निराश्रितों के लिए भेजी खाद्य सामग्री
- उत्तर पश्चिम रेलवे ने निभाया सामाजिक सरोकार
- पल्लव एक उम्मीद के तत्वावधान में तीन लाख रुपए की खाद्य सामग्री संस्थानों को भेजी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),निराश्रितों के लिए भेजी खाद्य सामग्री। सुरक्षित रेल संचालन के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की दिशा में उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक सराहनीय पहल करते हुए निराश्रित एवं जरूरतमंदों के लिए खाद्य सामग्री भेजी। रेलवे कर्मचारियों द्वारा स्थापित संस्था ‘पल्लव-एक उम्मीद’ के तत्वावधान में गुरुवार को लगभग 3 लाख रुपये मूल्य की खाद्य सामग्री विभिन्न सेवा संस्थानों को भेजी गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने जयपुर स्थित प्रधान कार्यालय से खाद्य सामग्री से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह मानवीय पहल रेलवे कर्मचारियों के सहयोग से की गई है,जो समाज के वंचित वर्गों के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाती है।महाप्रबंधक अमिताभ ने कहा कि ऐसे पुनीत कार्यों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और सभी को मानव सेवा से जुड़े कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। खाद्य सामग्री अपना घर आश्रम (बस्सी/जयपुर),नेत्रहीन संस्थान जयपुर,पतित पावन सेवा समिति जयपुर एवं नया सवेरा जयपुर को वितरित की गई।
रेलवे अस्पताल की पैथोलॉजिकल लेबोरेटरी को एनएबीएल की मान्यता
इसमें 3 टन चावल,100 किलोग्राम आटा,500 किलोग्राम दाल,500 किलोग्राम चीनी,150 किलोग्राम पोहा,100 किलोग्राम तेल,40 किलोग्राम मसाले एवं 10 किलोग्राम चाय शामिल है। इस अवसर पर प्रमुख वित्त सलाहकार गीतिका पाण्डेय,प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह,मान्यता प्राप्त संगठनों के प्रतिनिधि तथा मुख्यालय के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
