Doordrishti News Logo

अलगअलग स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),अलगअलग स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी। शहर में अलग अलग स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी हो गए। संबंघित थाना पुलिस ने केस दर्ज किए है।

राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने बताया कि अग्निहोत्री पुरम श्याम मनोहर नगर चौपासनी निवासी मनोहर व्यास उर्फ वल्लभ पुत्र रमेश व्यास रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि घर के बाहर खड़ी इनफील्ड मोटरसाईकल को अज्ञात वाहन चोर चुराकर ले गया।

अवैध रूप से शराब रखने व बेचने वालों पर शिकंजा:12 से ज्यादा गिरफ्तार

इसी तरह रातानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में नागौर के पादूकला के सथाना निवासी अशोक पुत्र नेमाराम ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को शिव मंदिर के पास वाली गली में खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड पुलिस के अनुसार शंकर नगर निवासी सुनिल सोलंकी पुत्र शिवराम सोलंकी की स्कूटी उसके घर के बाहर से चोरी हो गई।