सूने मकान और दुकान में चोरों ने लगाई सैंध
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सूने मकान और दुकान में चोरों ने लगाई सैंध।शहर में बढ़ती सर्दी के बीच चोरों द्वारा रात के समय में सूने मकानों और दुकानों में सैंधमारी की घटनाएं नहीं थम रही है। करवड़ और महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में एक मकान और दुकान में चोरों ने सैंधमारी कर आभूषण और नगदी को चुराया। पुलिस ने मामले दर्ज किए है।
करवड़ पुलिस ने बताया कि जुड निवासी झूमरराम पुत्र मूलाराम सुथार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके सूने मकान में गत रात्रि को अज्ञात चोरों ने सैंध लगाकर वहां से 5-6 तोला सोने के आभूषण के साथ 60 तोला चांदी के जेवर और 11 हजार की नगदी चुरा ले गए। सुबह घटना का पता परिवार को लगा। करवड़ पुलिस ने मौका मुआयना किया है, अग्रिम अनुसंधान चल रहा है।
रास्ता रोककर मारपीट,गाड़ी का टायर फोड़ा
दूसरी तरफ महामंदिर पुलिस ने बताया कि हेमसिंह का कटला निवासी अरविंद कुमार पुत्र बसंत चाण्डक ने रिपोर्ट दी कि उसकी एक दुकान नागौरी गेट स्थित पीलवा हाउस के पास में है। रात को चोरों ने सैंध लगाकर वहां से सामान और नगदी चुरा ली।
