चौखा में गोदाम के पास खड़ी पिकअप रात में चोरी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),चौखा में गोदाम के पास खड़ी पिकअप रात में चोरी। शहर के निकट चौखा गांव में एक गोदाम के पास में खड़ी पिकअप रात को चोरी हो गई। मालिक ने जब सुबह गाड़ी संभाली तो वह नहीं मिली। राजीव गांधी नगर थाने में इस बारे में रिपोर्ट दी गई।
सेवा में पुन: बहाल करने का आदेश
पुलिस ने बताया कि चौखा निवासी सोहनराम पुत्र लिखमाराम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 19-20 जनवरी रात को चौखा गोदाम के निकट खड़ी उसकी बोलेरो पिकअप अज्ञात शख्स चोरी कर ले गया। दूसरी तरफ इन्द्रा कॉलोनी विस्तार चीमाबाई स्कूल के पास ट्रांसपोर्ट नगर पाली निवासी अरिवंद कुमार पुत्र ढगलाराम सरगरा ने पुलिस को बताया कि वो 19 जनवरी को वह रोटरी चौराहा के पास स्थित सरकारी स्कूल में परीक्षा देने आया था। जहां परीक्षा केंद्र से उसकी बाइक चोरी हो गई।
