12 चिकित्सक शिक्षक पदोन्नत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),12 चिकित्सक शिक्षक पदोन्नत।डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के 12 चिकित्सक शिक्षकों को चिकित्सा शिक्षा विभाग ने पदोन्नत किया है।

कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ.अनिल बारूपाल को सहआचार्य,कार्डियक थोरेसिक विभाग से डॉ.अभिनव सिंह सहआचार्य,पैथोलॉजी विभाग से व एडिशनल प्रिंसिपल डॉ.योगी राज जोशी को वरिष्ठ आचार्य,डॉ. शिल्पा अग्रवाल आचार्य,डॉ.तरूणा चौधरी आचार्य,शरीर रचना विभाग से डॉ.तुहिन गुलियानी आचार्य, फिजियोलॉजी से डॉ.कमला चौधरी और माइक्रोबायोलॉजी विभाग से डॉ.अर्चना बोड़ा आचार्य पद पदोन्नत की गई हैं।

मसूरिया बाबा मंदिर में माघ बीज पर उमड़ा आस्था का सैलाब

इसी प्रकार दंत रोग विभाग से डॉ. विकास देव व डॉ.सीएस चट्टोपाध्याय आचार्य,न्यूरोलॉजी में डॉ.रीनू चौधरी सहआचार्य, ऑर्थोपेडिक विभाग से डॉ.राम निवास बिश्नोई आचार्य बने हैं।

Related posts: