गणतंत्र दिवस की समारोह की तैयारियों के लिए उम्मेद स्टेडियम का निरीक्षण
झांकियों एवं विभागीय प्रस्तुतियों की व्यवस्थाओं की समीक्षा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),गणतंत्र दिवस की समारोह की तैयारियों के लिए उम्मेद स्टेडियम का निरीक्षण।गणतंत्र दिवस समारोह के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़िला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने सोमवार को उम्मेद स्टेडियम का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदर्शित होने वाली विभागीय झांकियों की थीम,सांस्कृतिक प्रस्तुतियों,समयबद्ध प्रस्तुति एवं समन्वय व्यवस्था की जानकारी ली तथा संबंधित विभागों को झांकियों की प्रस्तुति को सुव्यवस्थित एवं प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए ताकि समारोह के दौरान झांकियों का प्रदर्शन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
बालिका विद्यालय में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
इस अवसर पर अति.मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल सुथार एवं जिला खेल अधिकारी भरत सिंह गुजर उपस्थित थे, उन्होंने आयोजन की तैयारियों से संबंधित जानकारियां प्रस्तुत कीं।
