Doordrishti News Logo

फर्जी आम मुख्तयारनामा बनाकर भूखण्ड बेचने के मामले में अधिवक्ता गिरफ्तार

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),फर्जी आम मुख्तयारनामा बनाकर भूखण्ड बेचने के मामले में अधिवक्ता गिरफ्तार। ऊर्जा विहार स्थित ऋषभदेव नगर के एक भूखण्ड को फर्जी आम मुख्तयारनामा बनाकर बेचने और 15 लाख रुपये हड़पने के मामले में पुलिस ने एक अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही पुलिस थाना उदयमंदिर द्वारा की गई।

पुलिस उपायुक्त पूर्व पीडी नित्या (आईपीएस) ने बताया कि परिवादी सुरेशचन्द्र माथुर के भूखण्ड संख्या 271 के संबंध में आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उसे आगे बेच दिया। मामले में फर्जी आम मुख्तयारनामा तैयार करने की साजिश में शामिल अधिवक्ता मोहन सिंह रतनू को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया।

खेल मैदान बना युद्ध का मैदान छात्रों के दो गुट क्रिकेट खेलते भिड़े

अनुसंधान के दौरान एफएसएल जांच में आम मुख्तयारनामा फर्जी पाया गया। आरोप है कि मोहन सिंह रतनू ने फर्जी स्टाम्प पर पूर्व की तारीख अंकित कर नोटेरी तस्दीक की थी। इस षड्यंत्र में शामिल अन्य आरोपी राम अवतार उर्फ प्रवीण आचार्य उर्फ परी,तरुण आचार्य और मुकेश को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। पुलिस के अनुसार तरुण आचार्य कचहरी परिसर में स्टाम्प विक्रेता का कार्य करता है,जबकि राम अवतार और मुकेश जमानत दिलाने का कार्य करते हैं।

सभी आरोपी कचहरी परिसर में रहते हुए आपस में साजिश रचकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूखण्ड का बेचान कर राशि हड़पने में शामिल पाए गए। गिरफ्तार आरोपी मोहन सिंह रतनू निवासी चौपासनी चारणान मथानिया तथा हाल निवासी हनुवंत ए पावटा सी रोड का रहने वाला है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी सीताराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related posts: