एथलीट कोमल चौधरी का शानदार प्रदर्शन
49.54 मीटर भाला फैंक कर राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एथलीट कोमल चौधरी का शानदार प्रदर्शन।ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी कोमल चौधरी ने भाला फैंक स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 49.54 मीटर भाला फैंक कर राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया।
एयरफोर्स वारंट ऑफिसर से 1.71 करोड़ की ठगी
मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के डीन स्पोर्ट्स एंड पब्लिक रिलेशन्स डॉ. सैयद मोईनुल हक़ ने बताया कि बैंगलोर के राजीव गांधी हेल्थ यूनिवर्सिटी में आयोजित इस प्रतियोगिता में कोमल ने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 49.54 मीटर जैवलिन थ्रो कर चौथा स्थान प्राप्त किया। सम्भवतः विश्वविधालय स्तर पर पश्चिमी राजस्थान की किसी भी महिला एथलीट का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कोमल मात्र एक मीटर के डिस्टेंस से पदक से चूक गई। कालेज प्रशासन ने कोमल के इस प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है।
