परिवार सहित जयपुर गया पड़ौसी ने दी ताले टूटने की जानकारी,कार चोरी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),परिवार सहित जयपुर गया पड़ौसी ने दी ताले टूटने की जानकारी,कार चोरी। शहर के झालामंड स्थित मीरा नगर गुढ़ा रोड पर एक सूने मकान में चोरी हो गई। चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया और फिर एलईडी के नीचे रखी चाबी को उठाकर पास में रखा बैग चुराया। बैग में लेपटॉप और टेबलेट फोन था। वापिस जाते हुए चोर कार भी चुरा ले गए।
पीडि़त को बुधवार की सुबह पड़ौसी ने इसकी जानकारी दी। कुड़ी थाने में इस बाबत केस दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
एएसआई मोतीसिंह ने बताया कि मीरा नगर गुढ़ा रोड पर किराए पर रहने वाले हितेंद्र सिंह पुत्र हरिधन सिंह मूल रूप से जयपुर के रहने वाले है। वे हाल में यहां पर आकर किराए पर रहने लगे है। दिसम्बर में छुट्टियों के चलते परिवार सहित जयपुर गए थे। 14 जनवरी को पड़ौसी ने ताले टूटने की जानकारी दी और वीडियो कॉल कर बताया।
सरसों खरीद कर पिकअप बाहर लाते मासूम आया चपेट में,मौत
इस पर वे जयपुर से जोधपुर आए। आरंभिक पड़ताल में मालूम हुआ कि चोर ने मुख्य गेट का ताला तोडऩे के साथ अंदर जाकर एक और ताला तोड़ा फिर एलईडी के नीचे रखी गाड़ी की चाबी उठाई। पास में बैग रखा था, उसे भी ले गए। बैग में लेपटॉप, टेबलेट फोन था। जाते हुए चोर घर की पोर्च में खड़ी कार भी चुरा ले गए। एएसआई मोतीसिंह ने बताया कि प्रकरण में जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे है। कार के बारे में फिलहाल सुराग हाथ नहीं लगा है।
