पत्नी पर कैंची से हमले करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पत्नी पर कैंची से हमले करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार। शहर के सरदारपुरा बी रोड पर एक रेडिमेड कपड़े की दुकान में 13 जनवरी को अपनी पत्नी पर कैंची से जानलेवा हमला करने वाले पति को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसे उसी दिन लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोपी का अपनी पत्नी से मनमुटाव चल रहा था और दोनों कुछ समय से अलग रह रहे थे।
नौ दिवसीय रामदरबार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह शनिवार से
थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि प्रकरण में खेमे का कुआ पाल रोड निवासी प्रवीण प्रजापत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कैंची के वार से उसकी पत्नी घायल हो गई थी। दो तीन वार कैंची के लगे थे। गले और पेट और पीठ पर वार किए गए।
