विधायक भंसाली ने किया 90 लाख के सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विधायक भंसाली ने किया 90 लाख के सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ।शहर विधायक अतुल भंसाली ने शहर विधानसभा के झालामंड क्षेत्र के नवदुर्गा कॉलोनी में लगभग ₹38 लाख,पृथ्वीराज नगर में लगभग 30 लाख तथा अमर नगर,जसनगर एवं लाल नगर में लगभग में ₹22 लाख रुपए की लागत से जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा होने वाले सीसी सड़क निर्माण कार्यों का विधिवत शुभारंभकिया।
इस अवसर पर विधायक भंसाली ने कहा कि यह केवल सड़कों का निर्माण नहीं,बल्कि क्षेत्रवासियों के सुविधाजनक,सुरक्षित और सम्मान जनक जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारा संकल्प है कि झालामंड क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो और जनहित से जुड़े हर कार्य में कोई कमी न रहे। आमजन की आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विकास कार्य निरंतर और पूरी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ते रहेंगे। भाजपा की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में जोधपुर शहर निरंतर प्रगतिशील विकास की राह पर अग्रसर है और हर गली- मोहल्ले तक विकास की रोशनी पहुँच रही है।
राज्य बजट: जेआईए ने सांसद राजेन्द्र गहलोत को सौंपे सुझाव
इस अवसर पर शास्त्री नगर मंडल अध्यक्ष अमित कुमार सिंघाटिया, पृथ्वीराज नगर विकास समिति के अध्यक्ष डॉ.महेन्द्र भंसाली,पूर्व पार्षद पुखराज प्रजापत,सुरेश नागौरी, समिति संरक्षक प्रो.नरपतसिंह शेखावत,अशोक,कोषाध्यक्ष मुकेश चौपड़ा,सांस्कृतिक सचिव डूंगरराम गौड़,प्रचार सचिव श्रेयांस भंसाली, विनोद प्रजापत,बाबूसिंह राठौड़, मेजर अभयसिंह राठौड़,डॉ.हरिसिंह राठौड़,उपाध्यक्ष राजेन्द्र बाजारी, महासचिव नरेन्द्रसिंह शेखावत, सचिव मुकेश दवे,सत्यनारायण, गौतम प्रजापत,विष्णु प्रजापत,रमेश प्रजापत,धन्नाराम प्रजापत,भवानी सिंह,बस्तीराम,शम्भु प्रजापत,राम निवास चौधरी,दयाल तथा बड़ी संख्या में मातृशक्ति,कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
