एम्स के गेट के बाहर से बोलेरो चोरी,चार जगहों से बाइक पार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एम्स के गेट के बाहर से बोलेरो चोरी,चार जगहों से बाइक पार। शहर के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित एम्स अस्पताल के गेट संख्या 3 के निकट से बोलेरो चोरी हो गई। पीडि़त रिश्तेदार के इलाज के लिए आया था और बाहर अपनी गाड़ी पार्क की थी। दूसरी तरफ शहर में चार जगहों से बाइक भी चोरी हुई है।
बासनी पुलिस के अनुसार बालोतरा के पचपदरा स्थित नवोड़ा बेरा निवासी रसूल खान पुत्र बरकत खान ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 12 जनवरी को वह एम्स अस्पताल आया था। जहां शाम साढ़े छह बजे अपनी बोलेरो को गेट संख्या 3 के पास में खड़ा किया था। अगले दिन सुबह दस बजे जब बोलेरो के लिए गया तो वह अपने स्थान पर नहीं मिली। वह रिश्तेदार के लिए अस्पताल में आया था। बासनी पुलिस बोलेरो का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
अलग अलग स्थान से बाइक चोरी
सूरसागर थाने में दी रिपोर्ट में भैरू नाथ कॉलोनी चांदपोल निवासी बंशीलाल पुत्र पारसराम ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी की रात्रि के समय अज्ञात वाहन चोर घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक को चुराकर ले गया।
देवनगर थाने में दी रिपोर्ट में मूलत: राजसमंद के कालीघाटी कुकड़ा हाल राजीव गांधी कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले सत्येन्द्र पाल सिंह पुत्र कुंवर सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई। जबकि बनाड़ थाने में दी रिपोर्ट में थबूकड़ा निवासी दिनेश पुत्र श्रवणलाल जाट ने पुलिस को बताया कि घर के बाहर से उसकी बाइक चोरी हो गई। इधर भवानी नगर शोभावतों की ढाणी पाल रोड निवासी विकास सोलंकी पुत्र ओमाराम सोलंकी ने चौहाबो पुलिस को बताया कि 10 जनवरी की रात्रि के समय घर के बाहर खड़ी की उसकी बाइक चोरी हो गई।
डोडा पोस्त और एमडी ड्रग के साथ एक गिरफ्तार
प्रतापनगर थानाधिकारी भवानीसिंह ने हलका क्षेत्र में नशीले पदार्थ के साथ बालेसर के बसत्वा निवासी जेठू सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 58.15 ग्राम पीसा हुआ डोडा पोस्त और 0.71 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की।
