Doordrishti News Logo

सर्दी से दो फुटपाथियों की मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),सर्दी से दो फुटपाथियों की मौत। शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड से दो फुटपाथी व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पहचान के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

उदयमंदिर पुलिस के अनुसार एएसआई सुमेरसिंह ने सोजती गेट पुलिस चौकी के पास सुलभ कॉम्पलेक्स के पास एक व्यक्ति बेहोश की हालत में लेटा हुआ पाया था। उसको बाद में एमजीएच लाया गया। मगर यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।

दुकान में बैठे कारोबारी और उसके पुत्र पर हमला,मारपीट कर चेन और रुपए छीने

दूसरी तरफ महामंदिर पुलिस के अनुसार एएसआई सुरेशचन्द्र ने महामंदिर चौराहा के पास में अज्ञात शख्स का शव बरामद किया था। पुलिस ने उक्त दोनों मामलों में सर्दी से मौत होने की आशंका जताई है।

Related posts: