दुकान में बैठे कारोबारी और उसके पुत्र पर हमला,मारपीट कर चेन और रुपए छीने
अज्ञात लोगों के खिलाफ दी रिपोर्ट
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दुकान में बैठे कारोबारी और उसके पुत्र पर हमला,मारपीट कर चेन और रुपए छीने। शहर के डीपीएस पाल बाइपास के समीप अपने प्रतिष्ठान में बैठे पिता-पुत्र और भतीजे के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर सोने की चेन और 12 हजार रुपए लूट लिए। पीडि़त ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। पुलिस अब जांच में जुटी है।
तीन मकानों में चोरों ने लगाई सैंध
बोरानाडा पुलिस के अनुसार मानसरोवर स्कीम डीपीएस के पास में रहने वाले रावतराम पुत्र बस्तीराम चौहान ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि पाल बाइपास डीपीएस सर्किल के निकट उसका प्रतिष्ठान आया है। जहां पर 12 जनवरी के रात में अपने पुत्र रविंद्र एवं भतीजे के साथ बैठा था। तब पांच सात बाइक पर कुछ लोग लाठियां सरिया आदि से लैस होकर आए और मारपीट की। जिससे पिता पुत्र दोनों चोटिल हो गए। बदमाशों ने उसकी सोने की चेन और 12 हजार रूपए भी छीन कर ले गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर तलाश की जा रही है।
