Doordrishti News Logo

तीन मकानों में चोरों ने लगाई सैंध

एक मकान में हुआ चोरी का प्रयास

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),तीन मकानों में चोरों ने लगाई सैंध। कमिश्नरेट में सूने और बंद मकान नकबजनों के निशाने पर हैं। लगातार बढ़ रही चोरियों को खोल पाने में कमिश्ररेट पुलिस नाकाम साबित हो रही है। चोरों द्वारा आए दिन किसी न किसी सूने या बंद मकान को निशाना बनाया जा है।

गत 24 घंटों में शहर में तीन मकानों में चोरों ने सैंध लगाई और एक मकान में चोरी का प्रयास किया गया। मकानों से जेवरात, घरेलु सामान आदि चोरी कर लिए गए। संबंधित थाना पुलिस अब जांच में जुटी है।

भगत की कोठी पुलिस थाने में 2 छ 24 निवासी प्रताप नारायण पुत्र ठाकुर दीन ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका मकान 9 से 13 जनवरी के बीच में सूना और बंद था। तब अज्ञात चोरों ने सैंधमारी कर वहां से आभूषण और घरेलु सामान चोरी कर ले गए।

पुलिस परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग कराते तीन गिरफ्तार

इसी तरह जोगमाया कॉलोनी भगत की कोठी निवासी कैलाशचंद पुत्र गुलाब चंद ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका घर 10 जनवरी को सूना था। तब अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र प्रवेश किया और वहां से घरेलु सामान के साथ जेवरात आदि चोरी कर ले गए। इधर राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि गली नंबर 1 नयापुरा चौखा के तिलाराम पुत्र गोरधनराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके सूने मकान से अज्ञात चोर पानी की मोटर,गैस टंकी-चूल्हा,हेमर और कटर मशीन, 352 ग्राम चांदी के डळी और 35 सौ के करीबन रूपए चोरी कर ले गए।

उधर मंडोर स्थित ब्रज बावड़ी में रहने वाले वीरेंद्र प्रताप सिंह पुत्र किशोर सिंह के मकान में चोरी का प्रयास हुआ। अज्ञात चोरों ने ताले तोडक़र चोरी का प्रयास किया था, मगर वे कामयाब नहीं हो पाए।

Related posts: