Doordrishti News Logo

बीकानेर से पड़ौसन को भगाकर लाया,जोधपुर की होटल में नववर्ष पर दुष्कर्म

जीरो नंबर एफआईआर पर जिला पूर्व में केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),बीकानेर से पड़ौसन को भगाकर लाया,जोधपुर की होटल में नववर्ष पर दुष्कर्म।बीकानेर जिले से एक महिला को उसका पड़ौसी बहला-फुसलाकर जोधपुर लेकर आ गया। यहां जिला पूर्व की एक होटल में बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म किया। घटना 31 दिसम्बर रात की है। बीकानेर से जीरो नंबर एफआईआर मिलने पर यहां केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता को बच्चे के इलाज के बहाने साथ लेकर आया था।

पुणे भागने वाला एक और आरेापी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि पीडि़ता बीकानेर की रहने वाली है। उसके पड़ौस में रहने वाला युवक उसे बच्चे के इलाज के बहाने जोधपुर लेकर आया था। 31 दिसम्बर की रात को होटल में बंधक बनाकर रखा और फिर दुष्कर्म किया था। पता लगने पर परिवार के कुछ लोग जोधपुर आए थे। बाद में दुष्कर्म किए जाने की बात पता लगने पर बीकानेर से जीरो नंबर की एफआईआर पर यहां केस दर्ज किया गया है। मामले में अग्रिम पड़ताल की जा रही है।

Related posts: