रास्ता पूछने के बहाने लूट करने का दूसरा आरोपी पकड़ा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),रास्ता पूछने के बहाने लूट करने का दूसरा आरोपी पकड़ा। शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदात के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
सनातन संरक्षक और युवा मार्गदर्शक : स्वामी विवेकानंद
थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि 7 जनवरी को शाम 5:45 बजे अणदाराम चौराहे पर सोनू बंसल स्कूटी से वैशाली एवेन्यू जा रही थी। तभी लाल टी-शर्ट पहने मोटरसाइकिल सवार युवक ने स्कूटी के आगे रखा पर्स लूटकर फरार हो गया। सोनू ने पीछा किया,लेकिन लुटेरा तेज गति में आरोपी फरार हो गया। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दी गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गीता भवन के पीछे सकीना कॉलोनी निवासी फरदीन को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी देवनगर स्थित राजीव गांधी कॉलोनी निवासी आसिफ को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
