युवा संबल मेला केवल रोजगार मंच नहीं आत्मनिर्भर भविष्य की शुरुआत है-दिलावर
- जिला स्तरीय युवा संबल मेले में युवाओं को मिला रोजगार का मंच
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया युवाओं से संवाद
- 70 से अधिक कंपनियों ने दिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),युवा संबल मेला केवल रोजगार मंच नहीं आत्मनिर्भर भविष्य की शुरुआत है-दिलावर। जिला प्रशासन एवं कौशल,नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय युवा संबल मेला-2026 का आयोजन राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जोधपुर में शिक्षा (विद्यालयी/संस्कृत) एवं पंचायती राज मंत्री तथा जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना एवं उन्हें कौशल आधारित आजीविका से जोड़ना है। युवा संबल मेले में 20 विभिन्न क्षेत्रों की 70 से अधिक कंपनियों ने सहभागिता कर युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए। मेले में बड़ी संख्या में युवाओं ने पंजीकरण कर साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग लिया।
मंच से लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं सहायता राशि का वितरण
प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने मंच से विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं सहायता राशि के चेक वितरित किए। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार एवं कौशल विकास योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने युवाओं से किया लाइव संवाद
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं से सीधा संवाद किया। इस दौरान जोधपुर की कृतिका अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से सीधे संवाद कर अपने अनुभव साझा किए।
प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद को स्मरण करते हुए कहा कि आज उनके जन्मदिवस के अवसर पर युवा संबल मेले का आयोजन अत्यंत प्रेरणादायी है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो,तब तक रुकना नहीं चाहिए। युवाओं को निराश होने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि निरंतर प्रयास करते रहना ही सफलता की कुंजी है।
डॉ मुकेश सैनी को राज्यस्तरीय गोल्ड मैडल
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कुशल युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सतत प्रयासरत है और प्रत्येक युवा को उसकी क्षमता के अनुरूप अवसर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आज का यह मेला केवल रोजगार प्रदान करने का मंच नहीं, बल्कि युवाओं के आत्मनिर्भर भविष्य की मजबूत आधारशिला है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि राजस्थान का प्रत्येक युवा कुशल,सक्षम और स्वावलंबी बने। इसी उद्देश्य से कौशल विकास, प्रशिक्षण और निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है। युवा शक्ति किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूंजी होती है। यदि युवाओं को सही दिशा,अवसर और मार्गदर्शन मिले तो वे स्वयं भी आगे बढ़ते हैं और समाज तथा प्रदेश को भी प्रगति के पथ पर ले जाते हैं।
कार्यक्रम में केरू प्रधान अनुश्री पुनिया,पूर्व महापौर वनिता सेठ, शिवराम ग्वाला,जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा,जिला उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के महाप्रबंधक एसएल पालीवाल,महावीर चोपड़ा, पंकज भंडारी,सोनू भार्गव सहित जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
