60 वर्षीय महिला के गले की गांठ का सफल सर्जरी कर दिलाई राहत
-एमडीएम अस्पताल में किया बाइलेटरल नेक डिसेक्शन और रिकंस्ट्रक्शन के साथ टोटल थायरॉयडेक्टॉमी सर्जरी
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),60 वर्षीय महिला के गले की गांठ का सफल सर्जरी कर दिलाई राहत।मथुरादास माथुर अस्पताल में 24 नवंबर 2025 को ईएनटी ओपीडी में 60 वर्षीय मरीज अमीया देवी गले में गांठ लेकर आई। उसकी यह गांठ 20 सालों से थी,पर वह बड़ी नहीं हो रही थी। फिर अचानक दो से तीन महीनो से वह गांठ बड़ी होने लगी उसमें असहनीय दर्द होने लगा चमडी भी कई जगह से फट गई और उसमें से खून आने लगा।
ओपीडी में आने के बाद मरीज ने डॉ महेंद्र चौहान आचार्य ईएनटी डिपार्मेंट यूनिट A को दिखाया उन्होंने उसे भर्ती कर कर बायोप्सी करवाने की सलाह दी,तत्पश्चात बायोप्सी के रिपोर्ट में होबनेल वैरीअंट आफ थाइरॉएड कार्सिनोमा (कैंसर) डायग्नोसिस हुआ। मरीज की सीटी स्कैन करवाने पर पता चला कि यह कैंसर सांस की नली,खून की नली (करॉटिड आर्टरी) से सटी है तथा उनके अंदर की जाने की संभावना है। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे ईएनटी विभाग मथुरा दास अस्पताल में डॉ महेंद्र चौहान आचार्य ईएनटी यूनिट A के अधीन भर्ती किया गया।
श्रीमदभागवत सप्ताह आयोजन के बैनर का विमोचन
सीटीवीएस विभाग में डॉ सुभाष बलारा को प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉ प्रभु दयाल सिवर को दिखाकर उनकी राय ली गई। अंत में सीटीवीएस ओटी में 8 दिसंबर 2025 को बाइलेटरल नेक डिसेक्शन और रिकंस्ट्रक्शन के साथ टोटल थायरॉयडेक्टॉमी (total thyroidectomy with bilateral neck dissection and reconstruction) नामक ऑपरेशन किया गया।
इस ऑपरेशन में डॉ महेंद्र चौहान आचार्य ईएनटी विभाग एवं टीम जिसमें डॉ विक्रम सिंह शेखावत,डॉ सत्यप्रिया,डॉ शिवांगी,डॉ मनीषा,डॉ पूजा शामिल थे,ने total thyroidectomy with bilateral neck dissection किया तथा डॉ सुभाष बलारा सीटीवीएस विभाग के मार्गदर्शन में डॉ अमित चौधरी सीटीवीएस विभाग ने खून की नसों का सुधार किया तथा डॉ प्रभु दयाल सिवर प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने जो खाली स्थान ऑपरेशन के बाद बन गया था उसे छाती की चमड़ी से भरा।
उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ का जोनल अधिवेशन सम्पन्न,नई कार्यकारिणी गठित
इस दौरान एनेस्थीसिया विभाग के डॉ राकेश कर्णावत,डॉ भरत चौधरी, डॉ प्रीति भंडारी,डॉ ऋतुराज एवं नर्सिंग ऑफिसर रितु और नीलम भी मौजूद थे। मरीज का इलाज मथुरादास माथुर अस्पताल के ईएनटी,सीटीवीएस,प्लास्टिक सर्जरी एवं एनेस्थीसिया विभाग में सामंजस्य बिठाकर किया गया।
मरीज और उसके परिजन बीमारी से निजात पाकर काफी खुश हैं। डॉ बी एस जोधा प्रिंसिपल डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज ने टीम को बधाई दी तथा डॉ विकास राजपुरोहित अधीक्षक एमडीएम अस्पताल ने बताया कि यह ऑपरेशन मां योजना के तहत निःशुल्क किया गया।
