The banner for the Shrimad Bhagwat week-long event was unveiled.

श्रीमदभागवत सप्ताह आयोजन के बैनर का विमोचन

धार्मिक कथा आयोजन समिति व बैंक-कॉलोनी महिला मण्डल का आयोजन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज), श्रीमदभागवत सप्ताह आयोजन के बैनर का विमोचन। राईकाबाग स्थित बैंक कॉलोनी में सर्वेश्वर महादेव के मन्दिर में रविवार को श्रीमदभागवत सप्ताह के आयोजन के बेनर का विमोचन किया गया।

संयोजक डॉ.अजय त्रिवेदी ने बताया कि श्रीधार्मिक कथा आयोजन समिति एवं बैंक कॉलोनी महिला मण्डल के संयुक्त तत्वावधान होने वाले भागवत कथा सप्ताह के बेनर का विमोचन रविवार 11 जनवरी को सांय 5 बजे बैंक कॉलोनी महिला मण्डल की सदस्यों द्वारा किया गया।

और खबरें पढ़ें: बीएसएफ जोधपुर के 385 नव आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

डॉ.त्रिवेदी ने बताया कि बैंक कॉलोनी स्थित सर्वेश्वर महादेव के मन्दिर के बाहर श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह 11 जनवरी से आरम्भ होगा और समापन 22 जनवरी को होगा। कथा व्यास पंडित प्रमोद शास्त्री कथा वाचन करेंगें।

विमोचन कार्यक्रम में बैंक कॉलोनी महिला मण्डल की पदाधिकारी रेनु शर्मा,तरुणा त्रिवेदी,उर्मिला व्यास, सरोज राजपुरोहित,सुनीता त्रिवेदी, सुनीता प्रजापति,विजय लक्ष्मी राजपुरोहित,ममता सिंह चौहान, अंजु त्रिवेदी,भारती पांचाल,शीलू दैया,शशि व्यास,सीमा राखेजा ने भाग लिया और बैनर का विमोचन किया।