होटल की आड़ में डोडा पोस्त तस्करी का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार
झंवर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),होटल की आड़ में डोडा पोस्त तस्करी का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार। कमिश्नरेट की पश्चिम जिले के झंवर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया गया है।
एक अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
पुलिस ने होटल संचालन की आड़ में मादक पदार्थ का कारोबार कर रहे आरोपी शेराराम पुत्र पोकरराम विश्नोई (30 वर्ष),निवासी नैणासर कागनाडा थाना लुणी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश तथा पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रोशन मीणा एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त बोरानाड़ा आनंदसिंह राजपुरोहित के सुपर विजन में की गई।
थानाधिकारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 10 जनवरी को गश्त व होटल चेकिंग के दौरान सराय धवा स्थित समराथल हाईवे होटल पर दबिश दी। जांच में होटल से 5.751 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
