एक अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

बिस्तर के नीचे छिपा रखी थी अवैध पिस्टल

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),एक अवैध पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार। डीएसटी जोधपुर ग्रामीण की सूचना पर ओसियां पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर के विरूद्ध कार्रवाई की है। तस्कर के कब्जे से एक पिस्टल मय जिंदा कारतूस जब्त कर उसे गिरफ्तार किया है। आराेपी हथियार तस्कर के साथ हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज है।

मकान में चल रहा था जुआघर 23 गिरफ्तार,1.61 लाख से ज्यादा बरामद

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार राज्य भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डीएसटी की सूचना पर पुलिस थाना ओसियां टीम द्वारा अवैध हथियार तस्कर मीनो की ढाणी चेराई निवासी महिपालसिंह उर्फ सिकिया पुत्र खुमानसिंह के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण भोपालसिंह लखावत व वृताधिकारी वृत ओसियां हनुमानसिंह राठौड के सुपरविजन में डीएसटी की सूचना पर थानाधिकारी राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में प्रोबेशनर आरपीएस इन्द्रा देवी, एएसआई नरपतदान,कांस्टेबल भाकरराम, आशाराम, सुमेरसिंह एवं मनोहरराम की टीम गठित की गई।

गठित टीम द्वारा महिपासिंह उर्फ सिकियार को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो हिस्ट्रीशीटर ने स्वंय के पास अवैध पिस्टल होना स्वीकार किया। इस पर टीम द्वारा उसकी इतला पर सहरद ग्राम मीनो की ढाणी में रहवासी मकान में बने रास्ते की तरफ दरवाजा खुलने वाले कमरे के अन्दर एक साइड में रखे गए बिस्तरों के नीचे से एक अवैध पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।

इसके बाद आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। अवैध हथियार की खरीद-फरोक्त के सम्बन्ध में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।