हेलमेट पहनकर महिलाओं के बैग व चैन छिनने वाला शातिर लुटेरा पकड़ा

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हेलमेट पहनकर महिलाओं के बैग व चैन छिनने वाला शातिर लुटेरा पकड़ा।चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को पकड़ा है। वह हेलमेट पहनकर महिलाओं के बैग व चेन छीनकर बाइक पर फरार हो जाता था। उसने हाल ही में एक महिला का बैग छीना था। उसके कब्जे से पीड़िता का बैग बरामद कर लिया गया है जिसमें मोबाइल फोन, नकदी व निजी सामान था। वारदात में प्रयुक्त हुई बाइक भी जब्त कर ली गई।

बीएसएफ जोधपुर के 385 नव आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ

थानाधिकारी ईश्वरचंद्र पारीक ने बताया कि उम्मेद चौक स्थित चौहानजी का नोहरा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाली सोनू पत्नी संतोष बंसल सात जनवरी की शाम को अपनी स्कूटी लेकर अणदाराम स्कूल चौराहा के पास से जा रही थी। तब एक बाइक सवार बदमाश आया और स्कूटी के आगे रखा बैग झपट कर ले गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर देवनगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी कॉलोनी निवासी आसिफ पुत्र खलील को पकड़ा।

उन्होंने बताया कि आरोपी आसिफ आला दर्जे का चोर-लुटेरा है। पुलिस के मुताबिक रास्ता पूछने के बहाने महिलाओं को रोककर चेन,मोबाइल या बैग लूट लेता। इस दौरान दुपहिया वाहन पर हेलमेट या रूमाल बांधे घूमता और गलियों से भाग जाता। आरोपी से पूछताछ में चोरी की कई अन्य वारदातों के खुलासे का अनुमान है।