Doordrishti News Logo

महादेव मंदिर की दानपेटी और अन्य सामग्री चोरी

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),महादेव मंदिर की दानपेटी और अन्य सामग्री चोरी।शहर के निकट गांगाणा गांव की सरहद स्थित महादेव मंदिर में चोरों ने सैंध लगाकर दानपेटी के साथ अन्य सामग्री चोरी कर ले गए। पुजारी की तरफ से बोरानाडा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई।

अवैध बजरी से भरा डंपर छोड़कर भागा चालक,केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि मूलत: बुझावड़ हाल गांगाणा स्थित महादेव मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश पुत्र मनोहरदास साद ने रिपोर्ट दी है। इसमेें बताया कि वे 1 जनवरी की शाम को मंदिर में मंगलारति कर चले गए थे। अगले दिन लौटे तो मंदिर में चोरी का पता लगा। चोर यहां से दानपेटी के साथ अन्य सामग्री चोरी कर ले गए। दानपेटी में श्रद्धालुओं का चढ़ावा था। बोरानाडा पुलिस की तरफ से चोरों का पता लगाने का प्रयास जारी है।