पुलिस की नाकाबंदी देखकर तस्कर कार को छोड़ भागा
- गाड़ी में मिला 18.2 किलो अवैध डोडा पोस्त
- पाली शिवपुरा जाडन रोड से आ रही संदिग्ध कार की नाकाबंदी
- तस्कर की तलाश
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पुलिस की नाकाबंदी देखकर तस्कर कार को छोड़ भागा। शहर की डांगियावास पुलिस ने पाली के शिवपुरा जाडन रोड से आ रही एक संदिग्ध कार के लिए नाकाबंदी की। कार जोधपुर सीमा में आने के बाद बिरामी के पास में अंधेरा होने पर कार का चालक मौके से भाग गया। पास पहुंची पुलिस ने कार की तलाशी ली तब उसमें 18 किलो 240 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। कार की नंबर प्लेट से उसके मालिक व चालक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।
एनसीबी के जोनल निदेशक घनश्याम सोनी को डीजी डिस्क सम्मान
थानाधिकारी दौलाराम ने बताया कि पुलिस को मुखबिरी सूचना मिली कि पाली जिले के शिवपुरा जाडन रोड से एक आई-10 कार में अवैध रूप से डोडा पोस्त लाद कर लाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी की। उन्होंने बताया कि थाने के निकट नाकाबंदी की गई। मगर तस्कर ने रास्ता बदल कर गाड़ी को बिरामी गांव की तरफ भगा दिया। जिस पर पुलिस ने पीछा किया मगर अंधेरे मेें वह कार से उतर कर फरार हो गया। गाड़ी के पास पहुंची पुलिस को कार में एक प्लास्टिक का कट्टा मिला जिसमें 18.240 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा था। गाड़ी की नंबर प्लेट ऑरिजनल है। इसके मालिक व चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
