पुलिस आयुक्त पहुंचे शहर के बीच हनुमान चौक हथाई पर

  • पुलिस का नवाचार शहरवासियों को भाया
  • लोगों ने साझा किए अपने अनुभव
  • पुलिस आयुक्त भी स्तब्ध

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),पुलिस आयुक्त पहुंचे शहर के बीच हनुमान चौक हथाई पर। सामुदायिक पुलिसिंग को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में जोधपुर पुलिस द्वारा एक अभिनव पहल की गई है। जोधपुर पुलिस आयुक्त आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देश पर शहर में पारंपरिक हथाई पर चर्चा की शुरुआत की गई। इसकी औपचारिक शुरुआत हनुमान चौक से की गई।

क्षेत्र के लोगों ने अपने अनुभव साझा किए तब पुलिस आयुक्त भी एकबारगी स्तब्ध रह गए,उन्होंने लोगों से हथाई पर बातें इत्मीनान से सुनी। यह पहल जनता पुलिस संवाद का एक सशक्त मंच बनकर उभर रही है,जिसके माध्यम से आमजन के बीच पुलिस का सकारात्मक और भरोसेमंद संदेश जा रहा है।

आइए जानते है क्या है ‘हथाई’?
शहर में करीब 400 वर्षों से हथाई की परंपरा चली आ रही है। हथाई से तात्पर्य ऐसे सार्वजनिक स्थान से है, जहां मोहल्लेवासी एकत्र होकर आपसी चर्चा एवं विचार-विमर्श करते हैं। इन बैठकों में राजनीतिक, सामाजिक,पारिवारिक एवं सामयिक विषयों पर गंभीर चर्चा होती है तथा आपसी सुख-दुख और समस्याओं पर संवाद कर समाधान के प्रयास किए जाते हैं।

हथाई आमतौर पर मोहल्ले के चौराहे,मंदिर के पास या घरों के बाहर पट्टी डालकर बनाए गए बैठने के स्थानों पर लगती है। जोधपुर शहर के परकोटे के भीतरी क्षेत्रों मसलन हनुमान चौक,नवचौकियां, ब्रह्मपुरी,चांद पोल,नाइयों का बाड़ा, पुंगलपाड़ा,बोहरा जी की पोल,तपी मोहल्ला सहित आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन हथाई आयोजित होती रही है।

सामुदायिक पुलिसिंग दल का गठन 
राजस्थान पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 55 के अंतर्गत सामुदायिक पुलिसिंग दल के गठन का प्रावधान है। प्रत्येक थाना स्तर एवं बीट स्तर पर सामुदायिक पुलिसिंग दल गठित किए जाते हैं,जिनके माध्यम से पुलिस और जनता के बीच समन्वय स्थापित किया जाता है। हथाई पर चर्चा करने वाले व्यक्ति प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सामुदायिक पुलिसिंग दल के सदस्य के रूप में कार्य करते हैं। ये लोग पुलिस की कार्यप्रणाली को आमजन तक पहुंचाने तथा पुलिस कार्यों में सहयोग देने का महत्वपूर्ण माध्यम बनते हैं।

नवीन डिजिटल ऐप्स एवं पोर्टलों का शुभारंभ,कई पोर्टल लांच

हनुमान चौक से हुई शुरुआत, आमजन से संवाद 
पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश द्वारा शुक्रवार को हनुमान चौक खांडा फलसा क्षेत्र से हथाई पर चर्चा की औपचारिक शुरुआत की गई। पदभार ग्रहण करने के पश्चात शहर भ्रमण के दौरान उन्होंने हथाई पर बैठकर आमजन से संवाद किया और इस पारंपरिक व्यवस्था के महत्व को समझा। इसके बाद पुलिस आयुक्त के निर्देश पर शहर के भीतरी इलाकों में पैदल भ्रमण कर हथाई पर चर्चा को पुलिस जन संवाद का माध्यम बनाया गया।

लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा 
वरिष्ठ अधिवक्ता केएन व्यास का कहना है कि हथाई पर पुलिस की मौजूदगी से आमजन में विश्वास बढ़ा है। यह पहल पुलिस और जनता के बीच की दूरी को कम करने के साथ-साथ शहर में शांति, सौहार्द और कानून व्यवस्था को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगी।