नवीन डिजिटल ऐप्स एवं पोर्टलों का शुभारंभ,कई पोर्टल लांच
- हाईटेक पुलिसिंग
- पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश की पहल पर जनता को मिलेगी सुविधा
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),नवीन डिजिटल ऐप्स एवं पोर्टलों का शुभारंभ,कई पोर्टल लांच। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश के पदभार ग्रहण करने के बाद जोधपुर पुलिस को आधुनिक,पारदर्शी एवं जन- सुलभ बनाने की दिशा में निरंतर प्रभावी पहल की जा रही है। उनके दूरदर्शी नेतृत्व में जोधपुर पुलिस को हाईटेक स्वरूप प्रदान करते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित तकनीकों का उपयोग अपराध नियंत्रण,अपराधियों की पहचान,यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण तथा आमजन व पर्यटकों की सुविधा के लिए किया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के निर्देशन में जोधपुर पुलिस द्वारा कई नवीन डिजिटल ऐप्स एवं पोर्टलों का शुभारंभ किया गय,जिनका उद्देश्य पुलिसिंग को अधिक पारदर्शी, सरल,सुगम एवं प्रभावी बनाना है। इन तकनीकी पहलों से नागरिकों को घर बैठे अनेक सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
कोहरे में सुरक्षित रेल संचालन हेतु जोधपुर मंडल की युद्धस्तर पर तैयारी
पुलिस आयुक्त की दूरदर्शिता एवं मार्गदर्शन में इन कार्यक्रमों केनोडल अधिकारी पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात) शहीन सी.तथा सहायक नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) सुनील के.पंवार के पर्यवेक्षण में जोधपुर पुलिस एवं शहर की जनता की सुविधा के लिए इन नए पोर्टलों एवं ऐप्स का विकास कर उन्हें सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।
आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनील के.पंवार ने बताया कि पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश के निर्देशन में डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा देते हुए आमजन की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इसी क्रम में स्वागतम पोर्टल,ब्लू गार्डन,सुरक्षित शहर,पुलिस ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम और ड्रग एब्यूज रिहैबिलिटेशन मैनेजमेंट पोर्टल लॉन्च किए गए है। इन सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पुलिस कार्यप्रणाली अधिक प्रभावी,उत्तरदायी एवं जनोन्मुखी बनेगी,साथ ही जोधपुर शहर को सुरक्षित एवं स्मार्ट सिटी की दिशा में एक मजबूत आधार प्राप्त होगा।
