उत्तर पश्चिम रेलवे को 3 शील्ड और 5 व्यक्तिगत पुरस्कार
अति विशिष्ट राष्ट्रीय रेल सेवा पुरस्कार-2025
नई दिल्ली/जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज), उत्तर पश्चिम रेलवे को 3 शील्ड और 5 व्यक्तिगत पुरस्कार। दिल्ली में आयोजित अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए विभिन्न जोनल रेलवे को शील्ड से सम्मानित किया। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को भी प्रमाण पत्र व पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 2025 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे को 03 शील्ड, 02 अधिकारियों एवं 03 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार अश्विनी वैष्णव,केंद्रीय रेल सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने शुक्रवार, 9 जनवरी को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, यशोभूमि, द्वारका,नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (राष्ट्रीय) समारोह 2025 में उत्तर पश्चिम रेलवे को महाप्रबन्धक अमिताभ,अपर महाप्रबन्धक अशोक माहेश्वरी, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर आरके मूंदडा तथा मंडल रेल प्रबन्धक- अजमेर राजू भूतड़ा के प्रतिनिधित्व में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए सम्पूर्ण कार्य कुशलता हेतु गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड,वैगन मेंटेनेंस शील्ड एवं रनिंग रूम शील्ड (आबू रोड रनिंग रूम) प्रदान की गई।
सांसद अपनी मातृभाषा में अपनी बात संसद में रख सकेंगे
उत्तर पश्चिम रेलवे की मेघा गोदारा देव-उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, मोनिका यादव-मंडल वाणिज्य प्रबंधक,शिवलाल जयसिंह पुरोहित- सीनियर सेक्शन इंजीनियर,ओंकार- कांस्टेबल एवं मुबारिक हुसैन मंसूरी-लोको पायलट को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इन राष्ट्रीय शील्डों की प्राप्ति उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के कुशल नेतृत्व, विभागाध्यक्षों के प्रभावी मार्गदर्शन तथा प्रत्येक स्तर पर कार्यरत कर्मचारियों की मेहनत,अनुशासन और टीमवर्क का प्रत्यक्ष परिणाम है। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट लक्ष्य निर्धारण, पारदर्शी कार्यप्रणाली तथा परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण के साथ कार्य करते हुए इन उपलब्धियों को साकार किया है।
