आईएमए का खेल आयोजन 2 से 4 जनवरी को
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),आईएमए का खेल आयोजन 2 से 4 जनवरी को।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा आयोजित IMA Racquet League का तीसरा सीजन 2 से 4 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित खेल आयोजन का समापन 4 जनवरी को तंबोला गेम और भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। प्रतियोगिता का आयोजन Suncity Sports Academy में किया जाएगा।
इस सीजन में बैडमिंटन,पिकलबॉल और टेबल टेनिस तीन खेलों की रोमांचक प्रतियोगिताएं होंगी,जिनमें 100 से अधिक डॉक्टर भाग ले रहे हैं।
IMA अध्यक्ष Dr. Sanjay Makwana ने कहा कि “IMA Racquet League डॉक्टरों में फिटनेस,टीमवर्क और सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देने का एक प्रभावी मंच है। IMA सचिव डॉ सिद्धार्थराज लोढ़ा ने बताया कि हर सीजन के साथ लीग का स्तर और भागीदारी बढ़ रही है,जो डॉक्टर समुदाय की खेलों में रुचि को दर्शाता है। IMA कोषाध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से आपसी जुड़ाव मजबूत होता है और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहन मिलता है।
पत्रकार संगठनों के लिए सूचना केंद्र का सभागार निःशुल्क उपलब्ध करवाने की मांग
टूर्नामेंट के ऑर्डिनेटर्स डॉ अमित सिंघवी और कीवा हेल्थकेयर के डायरेक्टर संगम छाबड़ा ने बताया कि तीनों खेलों में लीग फॉर्मेट के तहत मुकाबले आयोजित किए जाएंगे,जिससे डॉक्टर खिलाड़ियों को खेल,फिटनेस और आपसी जुड़ाव का एक बेहतरीन मंच मिलेगा।
